CGPSC Model Answers Key 2025 Released

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

CGPSC Prelims EXAM Answer Key 2024-25 : छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी, ऐसे करें चेक CGPSC State Service Answer Key 2025 Released@psc.cg.gov.in

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के CGPSC के अंतर्गत राज्य सेवा परीक्षा 2024-25 के प्रथम प्रश्न पत्र (सामान्य अध्ययन) एवं द्वितीय प्रश्न पत्र ( योग्यता परीक्षा) के मॉडल उत्तर जारी किए जा चुके हैं, जो आयोग की वेबसाईट www.psc.cg.gov.in पर उपलब्ध है । जिन अभ्यर्थियों को प्रश्नों अथवा उत्तर विकल्प / विकल्पों के संबंध में कोई आपत्ति हो तो वे निर्धारित तिथि में ऑनलाइन आपत्ति दर्ज कर सकते हैं । अभ्यर्थी अपनी आपत्ति केवल ऑनलाइन ही दर्ज कर सकते हैं।

ऑनलाइन आपत्ति संबंधी महत्वपूर्ण तिथियाँ निम्नवत है-

  • ऑनलाइन आपत्ति स्वीकार करने की प्रारंभ तिथि 13 फरवरी 2024
  • ऑनलाइन आपत्ति एवं संबंधित प्रपत्र व प्रमाण स्वीकार करने की अंतिम तिथि – 21 फरवरी 2024

CGPSC Model Answers 2024

Model Answersclick here

ऑनलाइन आपत्ति दर्ज करने संबंधी निर्देश

1. अभ्यर्थी छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक के माध्यम से मॉडल उत्तर के संदर्भ में ऑनलाइन आपत्ति दर्ज कर सकते हैं।

2 अभ्यर्थी को Activity Section में जाकर Objection Filing पर Click करना होगा। Click करने पर ऑनलाइन आपत्ति प्रविष्टि हेतु एक नया पेज खुलेगा जिसमें अभ्यर्थी परीक्षा का नाम, प्रश्न-पत्र, सेट तथा प्रश्न क्रमांक का चयन करेंगे, तत्पश्चात आपत्ति के प्रकार का चयन करेंगे, आपत्ति के प्रकार निम्नवत हो सकते हैं-

अनुवाद में भिन्नता है।)

  1. किसी भी प्रकार की आपत्ति के चयन के पश्चात अभ्यर्थी को आपत्ति का कारण संबंधित बॉक्स में दर्ज करना होगा, इसके बाद आपत्ति के संदर्भ में प्रमाण स्वरुप आयोग को प्रेषित किए जाने वाले सुसंगत अभिलेख के स्रोत के विवरण का चयन कर स्रोत के संबंध में प्रविष्टि करनी होगी जिसके अंतर्गत प्रमाण स्वरुप प्रयुक्त अभिलेख से संबंधित पुस्तक/समाचार पत्र/पत्रिका का नाम अथवा वेबसाईट का लिंक लिखने के पश्चात, लेखक का नाम, संस्करण / प्रकाशन तिथि, संदर्भ पृष्ठों की संख्या इत्यादि का उल्लेख करना होगा तथा संबंधित पृष्ठों की फोटोप्रति ऑनलाइन आपत्ति प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात प्राप्त आपत्ति विवरण / Objection Details के साथ आयोग को प्रेषित करनी होगी। यदि प्रमाण स्वरुप प्रेषित किया जाने वाला अभिलेख प्रतिष्ठित वेबसाइट से लिया गया हो तो अभ्यर्थी को अभिलेख के लिंक का उल्लेख करना होगा। अभ्यर्थी इस बात का विशेष रुप से ध्यान रखें कि उनके द्वारा अपनी आपत्ति के समर्थन में यदि प्रमाण वेबसाइट से लिया गया हो तो आयोग को उस वेबसाइट का अधवा कंटेन्ट का लिंक न प्रेषित किया जाए अपितु वेबसाइट से कंटेन्ट को डाउनलोड कर प्रिंट कर आयोग को प्रेषित करें।
  2. ऑनलाइन आपत्ति दर्ज करने के बाद Add (जोडे) बटन की सहायता से एक से अधिक आपत्तियां दर्ज की जा सकती है। अभ्यर्थी उन आपत्तियों को हटा सकता है, जिसे उसने गलती से दर्ज किया हो। अभ्यर्थी द्वारा दर्ज की गई आपत्तियों का विवरण उसे वेब पेज के निचले हिस्से पर दिखाई देगा। आपत्तियों के विवरण के अंत में उपलब्ध Save (सुरक्षित करे) बटन के प्रयोग से अभ्यर्थी ऑनलाइन आपत्तियां जमा कर सकता है।
  3. ऑनलाइन आपत्तियां जमा करने के पश्चात अभ्यर्थी को शुल्क भुगतान संबंधी पेज प्राप्त होगा, जहां Pay Now बटन के माध्यम से समस्त ऑनलाइन आपत्तियों के शुल्क (50/- प्रति प्रश्न) भुगतान की सुविधा प्राप्त होगी।
  4. समस्त ऑनलाइन आपत्तियां दर्ज करने तथा शुल्क का भुगतान करने के पश्चात अभ्यर्थी को शुल्क भुगतान की रसीद प्राप्त होगी। शुल्क भुगतान की प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात अभ्यर्थी Dashboard में Activity Section में जाकर Download Acknowledgement को Click कर प्रश्नवार पावती प्रिंट कर सकते हैं।
  5. अभ्यर्थियों को दर्ज की गई आपत्तियों से संबंधित प्रश्नवार रसीद/पावती का प्रिंट प्राप्त किया जाना होगा, प्रत्येक रसीद / पावती के साथ केवल प्रमाण स्वरूप दर्ज उन्हीं दस्तावेजों को संलग्न किया जाएगा, जो रसीद / पावती पर अंकित प्रश्न क्रमांक से संबंधित हों। रसीद / पावती के साथ प्रमाण स्वरूप दर्ज दस्तावेजों को संलग्न करने के पश्चात पेज नम्बरिंग की जानी होगी। दावा आपत्तियों के समर्थन में भेजे जाने वाले दस्तावेजों को आयोग में उपस्थित होकर जमा करें अथवा ढाक के माध्यम से आयोग के पते “परीक्षा नियंत्रक, छ.ग. लोक सेवा आयोग, नॉर्थ ब्लॉक, सेक्टर-19, नवा रायपुर, अटल नगर, जिला रायपुर (छ.ग.) पिन-492002” पर प्रेषित करें।

CGPSC Model Answers Key paper 01

CGPSC Model Answers Key paper 02

Leave a Comment