CG Mahila Bal Vikas Bharti 2025: छत्तीसगढ़ महिला एवं बाल विकास में कार्यकर्ता के पदों पर भर्ती 2025

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

CG Mahila Bal Vikas Bharti 2025 Notifications : Apply for 35 posts, Salary upto Rs 30,000 – Check eligibility, last date

अगर आप नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है छत्तीसगढ़ महिला एवं बाल विकास ने सामाजिक कार्यकर्ता & अध्यक्ष के पदों पर भर्ती निकाली है, अधिक जानकरी के लिए Notification देखे आवेदन ऑफलाइन आमंत्रित किए हैं। नोटिफिकेशन के तहत 35 पदों पर सीधी भर्तियां होंगी।अधिक जानकरी के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़े का अवलोकन करे |

किशोर न्याय (बालको की देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम 2015 यथा संशोधित 2021 तथा किशोर न्याय (बालकों की देखरेख एवं संरक्षण) आदर्श नियम 2016 यथा संशोधित 2022 के प्रावधानों के अनुसार किशोर न्याय बोर्ड में सामाजिक कार्यकर्ताओं तथा बालक कल्याण समितियों में रिक्तियों की पूर्ति हेतु अध्यक्ष एवं सदस्यों का चयन कर समिति का गठन/पुर्नगठन किया जाना है। इस हेतु निर्धारित अर्हताओं/अनर्हताओं के प्रकाश में पात्र आवेदकों से दिनांक 28/02/2025 तक आवेदन आमंत्रित हैं।

cg mahila bal vikas vacancy 2025 से सम्बंधित शैक्षणिक योग्यता,आयु सीमा, दक्षता व पात्रता, मापदण्ड, चयन प्रक्रिया, आवेदन करने की अंतिम तिथि विभागीय विज्ञापन छत्तीसगढ़ महिला एवं बाल विकास भर्ती 2025 से जुड़े समस्त जानकरी इस पोस्ट में प्राप्त कर सकते हैं. रिक्त पदों की अधिक जानकरी के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़े व अवलोकन करे |

CG Mahila Bal Vikas Vacancy 2025 Notification OUT

संस्था का नाममहिला एवं बाल विकास
पद का नामअध्यक्ष, सामाजिक कार्यकर्ता
पदों की संख्या35
कैटेगरीनौकरी
आवेदन मोडऑफलाइन
नौकरी स्थानछत्तीसगढ़
प्रारंभिक तिथि20-01-2025
अंतिम तिथि28-02-2025

cg mahila bal vikas vacancy 2025

शैक्षणिक योग्यता क्या है

  • सामाजिक कार्य / अन्य सामाजिक क्षेत्रों मे स्नातक डिग्री ।
  • उन्हें शिक्षा, स्वास्थ्य या कल्याण कार्यकलापों में बालकों के साथ कार्य करने का कम से कम सात वर्ष का अनुभव होगा या वे बाल मनोविज्ञान या मनोचिकित्सा या समाज विज्ञान या विधि क्षेत्र में डिग्री प्राप्त व्ययसायरत् वृत्तिक होना चाहिए।

आयु सीमा

आवेदक की आयु की गणना दिनांक 01 जनवरी 2025 से की जायेगी। 5.2 बालक कल्याण समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यों तथा किशोर न्याय बोर्ड के सामाजिक कार्यकर्ता का कार्यकाल नियुक्ति की तारीख से 03 वर्ष या 65 वर्ष की आयु जो भी पहले हो की अवधि के लिये होगा, कार्यकाल शेष रहने की स्थिति में भी 65 वर्ष की आयु पूर्ण करते ही सामाजिक कार्यकर्ता (किशोर न्याय बोर्ड) एवं अध्यक्ष / सदस्य (बालक कल्याण समिति) स्वमेव अपने पद से पृथक होंगे।

सैलरी कितना है

पद का नामसैलरी
अध्यक्ष, सामाजिक कार्यकर्ता20,000

cg mahila bal vikas vacancy 2025 आवेदन पत्र प्रस्तुत करन की प्रक्रिया

आवेदन प्रेषित करने का पता संचालनालय, महिला एवं बाल विकास विभाग, ब्लॉक 01, द्वितीय तल, इन्द्रावती भवन, अटल नगर, नवा रायपुर (छ.ग.) पिन कोड 492002।

आवेदन पत्र कार्यालय में सीधे स्वीकार नहीं किये जायेंगे। आवेदन पत्र पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट / कोरियर के माध्यम से ही स्वीकार होंगे। आवेदन के साथ स्वयं का पता लिखा हुआ 10 रूपये का डाक टिकट लगा हुआ एक कोरा लिफाफा भी संलग्न करें।

आवेदक का आवेदन दिनांक 28/02/2025 को सायं 5:30 बजे तक अनिवार्य रूप से प्राप्त हो जाना चाहिए। इसके पश्चात् प्राप्त आवेदन स्वीकार नहीं किये जावेंगे।

आवेदन पत्र कार्यालय में सीधे स्वीकार नहीं किये जायेंगे। आवेदन पत्र पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट / कोरियर के माध्यम से ही स्वीकार होंगे। आवेदन के साथ स्वयं का पता लिखा हुआ 10 रूपये का डाक टिकट लगा हुआ एक कोरा लिफाफा भी संलग्न करें।

आवेदक का आवेदन दिनांक 28/02/2025 को सायं 5:30 बजे तक अनिवार्य रूप से प्राप्त हो जाना चाहिए। इसके पश्चात् प्राप्त आवेदन स्वीकार नहीं किये जावेंगे।

आवेदन की अंतिम तिथि 

प्रारंभिक तिथि20 जनवरी 2025
आवेदन की अंतिम तिथि28 फरवरी 2025

CG Mahila Bal Vikas Recruitment 2025 विभागीय विज्ञापन देखें – क्लिक हियर

चयन संबंधी समस्त जानकारी समय समय पर विभागीय वेबसाईट पर अपलोड की जायेगी। आवेदकों को सलाह दी जाती है कि अद्यतन जानकारी के लिए www.cgstate.gov.in अथवा www.cgwed.gov.in का अवलोकन करते रहें। उपरोक्त विज्ञापन में कोई लिपिकीय त्रुटि की स्थिति में सुधार संभव होगा।

विज्ञापन की विस्तृत जानकारी महिला एवं बाल विकास विभाग के सूचना पटल पर एवं वेबसाइट www.cgstate.gov.in अथवा www.cgwed.gov.in पर देखी जा सकती है। 10. सभी पदों के लिए पृथक-पृथक आवेदन करना होगा।

Leave a Comment