बलौदाबाजार कोर्ट भर्ती 2025 Balodabazar Court Vacancy 2025 क्लर्क & भृत्य के रिक्त पदों की अधिक जानकरी के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़े व अवलोकन करे | जैसे आयु सीमा, वेतन/वेतनमान, रिक्ति और अन्य विवरण नीचे दिए गए हैं।
जिला बलौदाबाजार (छ०ग०) में लीगल एड डिफेंस कौंसिल सिस्टम के अंतर्गत कार्यालय सहायक / क्लर्क, एवं कार्यालय भृत्य (मुंशी / अटेन्डेंट) कर्मचारियों के निम्न रिक्त पदों पर संविदात्मक भर्ती हेतु अर्हता प्राप्त भारतीय नागरिकों के अभ्यर्थियों से निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं:-
पद का नाम – क्लर्क & भृत्य
पदों की संख्या – 04
आवेदन मोड- ऑफलाइन
ऑफिशियल वेबसाइट – Balodabazar.dcourts.gov.in
शैक्षणिक योग्यता
- क्लर्क – किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय /संस्था से स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण ।
- भृत्य – किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा पांचवी परीक्षा उत्तीर्ण हो ।
पद का नाम – क्लर्क & भृत्य, data entry operator
आयु सीमा – 18 – 45 वर्ष
सैलरी कितना है 20,000 तक
आवेदन की अंतिम तिथि- 28 फरवरी 2025
आवेदन कैसे करना है ? आवेदन पत्र विज्ञापन के साथ संलग्न प्रारूप में प्रस्तुत किये जा सकेगें। पूर्णतः भरे आवेदन पत्र दिनांक: 28/02/2025 के शाम 05:00 बजे तक बंद लिफाफे में वांछित दस्तावेजों सहित जिस पर स्पष्ट रूप से आवेदित पदों पर नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र लिखा हो, को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय परिसर, बलौदाबाजार के कार्यालय में रखे Drop Box के माध्यम से प्रेषित / प्रस्तुत किये जा सकेंगे। अन्य किसी माध्यम से प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जावेगा।
विभागीय विग्योँ देखे – क्लिक here