Balodabazar Atmanand School Vacancy 2025 Notifications Out : Apply Online for 90 posts, Salary upto Rs 35,000 – Check eligibility, last date
अगर आप बेरोजगार है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार जिला में स्वामी आत्मानंद स्कूल में शिक्षक के 90 पदों पर भर्ती के लिए विभाग ने विज्ञापन जारी कर दिया है, अधिक जानकरी के लिए Notification देखे आवेदन ऑफलाइन आमंत्रित किए हैं। नोटिफिकेशन के तहत 90 पदों पर सीधी भर्तियां होंगी। अधिक जानकरी के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़े का अवलोकन करे |
स्वामी आत्मानंद विद्यालय संचालन समिति की बैठक दिनांक 17.01.2025 में लिये गये निर्णय अनुसार बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में स्वीकृत स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय (अंग्रजी माध्यम) की शालाओं के लिए निम्नानुसार अस्थायी रूप से संविदा कर्मियों (अंग्रेजी माध्यम) हेतु योग्यताधारी अंग्रेजी माध्यम के आवेदकों से आवेदन-पत्र आमंत्रित किये जाते हैं।
बलौदाबाजार दिनांक 1725 छ.ग. शासन स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय महानदी भवन नया रायपुर के आदेश क्रमांक एफ 23-8/2020/20-दो/2061 नया रायपुर दिनांक 22.09.2023 तथा कलेक्टर एवं अध्यक्ष स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) संचालन समिति बलौदाबाजार-भाटापारा के चल साक्षात्कार विज्ञापन (संविदा भर्ती) पत्र क्रमांक/आं.मा./संविदा नियुक्ति/विज्ञापन/2023/6060 बलौदाबाजार दिनांक 13.09.2023 एवं कलेक्टर एवं अध्यक्ष स्वामी आत्मानंद विद्यालय संचालन समिति की बैठक दिनांक 17.01.2025 में लिये गये निर्णय अनुसार बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में स्वीकृत स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय (अंग्रजी माध्यम) की शालाओं के लिए निम्नानुसार अस्थायी रूप से संविदा कर्मियों (अंग्रेजी माध्यम) हेतु योग्यताधारी अंग्रेजी माध्यम के आवेदकों से आवेदन-पत्र आमंत्रित किये जाते हैं।
छ.ग. सिविल सेवा (संविदा नियुक्ति नियम 2012) के अनुसार संविदा भर्ती में आरक्षण रोस्टर का पालन किया गया है। आवेदन निर्धारित प्रारूप मे ऑनलाईन आवेदन प्राप्त होने की अंतिम तिथि 28.02.2025 अपरान्ह 5.00 बजे तक है। डॉक के माध्यम से प्राप्त आवेदन मान्य नहीं होंगे। ऑनलाईन आवेदन हेतु लिक जिले की वेबसाईट https://balodabazar.gov.in/ पर उपलब्ध है। विज्ञापित पद का विवरण:
Balodabazar Atmanand School Teacher Vacancy 2025 Notifications Details
संस्था का नाम | कार्यालय अध्यक्ष / कलेक्टर स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय (अंग्रजी माध्यम)संचालन समिति बलौदाबाजार भाटापारा |
पद का नाम | शिक्षक जॉब |
पदों की संख्या | 90 |
कैटेगरी | नौकरी |
आवेदन मोड | ऑफलाइन |
नौकरी स्थान | बलौदाबाजार |
प्रारंभिक तिथि | 19/01/2025 |
अंतिम तिथि | 28/02/2025 |
विभागीय वेबसाइट | balodabazar.gov.in |
Balodabazar Atmanand School Bharti 2025
शैक्षणिक योग्यता क्या है
विभाग में भिन्न भिन्न पदों के लिए अलग अलग शैक्षणिक योग्यता निर्धारित किया गया हैं।
- आवेदकों के द्वारा कक्षा दसवीं एवं उच्चतर शैक्षणिक योग्यता मान्यता प्राप्त बोर्ड / वि.वि. से अंग्रेजी माध्यम में होना अनिवार्य है।
- व्याख्याता पद हेतु निर्धारित योग्यता मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर संबंधित विषय में न्यूनतम 50% अंको के साथ उत्तीर्णएवं बी.एड. प्रशिक्षण अनिवार्य है।
- शिक्षक पद हेतु निर्धारित योग्यता मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में न्यूनतम 50% अंको के साथ स्नातक उत्तीर्ण एवं बी.एड. प्रशिक्षण तथा (T.E.T.) पूर्व.मा. स्तर उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
- कम्प्यूटर शिक्षक मान्यता प्राप्त वि.वि. से न्यूनतम 50% अंको के साथ कम्प्यूटर में स्नातक, बी.ई./बी.टेक (आई.टी/कम्प्यूटर साइंस), बी.सी.ए., बी.एस.सी. (आई.टी / कम्प्यूटर साइंस), में होना अनिवार्य है)।
- व्यायाम शिक्षक मान्यता प्राप्त वि.वि. से न्यूनतम 50% अंको के साथ स्नातक की उपाधि एवं बी.पी.एड. उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
- सहायक शिक्षक हेतु निर्धारित योग्यता संबंधित संकाय मेन्यूनतम 50% अंको के साथ हायर सेकेण्डरी उत्तीर्ण एवं डी.एड./डी.एल.एड. प्रशिक्षण तथा (T.E.T.) प्राथमिक स्तर उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
- सहायक शिक्षक विज्ञान प्रयोगशाला मान्यता प्राप्त मण्डल/बोर्ड से विज्ञान संकाय में न्यूनतम 50% अंको के साथ हायर सेकेण्डरी उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
- ग्रंथपाल – मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50% अंको के साथ स्नातक उत्तीर्ण एवं पुस्तकालय विज्ञान में डिग्री/डिप्लोमा उत्तीर्ण हो।
- प्रधान पाठक पूर्व मा.शा. मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर में न्यूनतम 50% अंको के साथ बी.एड. उत्तीर्ण साथ माध्यमिक स्तर का टी.ई.टी. उत्तीर्ण अनिवार्य है।
- प्रधान पाठक प्रा.शा. – मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक में न्यूनतम 50% अंको के साथ डी.एड./डी.एल.एड के साथ प्राथमिक स्तर का टी.ई.टी. उत्तीर्ण अनिवार्य है।
आयु सीमा
2. आयु की गणना अनुबंध वर्ष दिनांक 01 जनवरी 2025 के अनुसार की जावेगी। 21 से 45 वर्ष होने चाहिये
चयन की प्रक्रिया
Balodabazar School Teacher Bharti 2025 भर्ती विज्ञापन एंव ऑनलाईन आवेदन हेतु लिंक जिले की वेबसाईट https://balodabazar.gov.in/ पर उपलब्ध है। साथ ही आवेदक जिला शिक्षा कार्यालय की गूगल फॉर्म लिक https://forms.gle/gANLprotsnvipkeM9 के माध्यम से निर्धारित अंतिम तिथि 28.02.2025 सांय 05:00 बजे के पूर्व आवेदन कर सकते है।
सैलरी कितना है?
पद का नाम | सैलरी |
शिक्षक | 22,000 से 35 हजार |
Balodabazar School Teacher Bharti 2025 आवेदन पत्र प्रस्तुत करन की प्रक्रिया
पंजीकृत डॉक अथवा आफलाईन आवेदन अमान्य है। इच्छुक उम्मीदवारों को ऑनलाईन आवेदन करना है
आवेदन की तिथि
प्रारंभिक तिथि | 19 जनवरी 2025 |
आवेदन की अंतिम तिथि | 28 फरवरी 2025 |
Balodabazar Atmanand School Recruitment 2025 विभागीय विज्ञापन देखें – क्लिक हियर
प्राप्त आवेदनों की स्क्रूटनी उपरान्त दावा-आपत्ति हेतु पात्र/अपात्र अभ्यर्थियों की सूची, सूचना एवं अन्य दिशा-निर्देश कार्यालय के सूचना पटल एवं जिले की वेबसाईट www.balodabazar.gov.in में प्रकाशित किया जावेगा। इसके अवलोकन की जिम्मेदारी अभ्यर्थी की होगी। अभ्यर्थियों को अन्य किसी भी माध्यम से भर्ती संबंधी पृथक से कोई सूचना नहीं दी जावेगी।
अप्लाई ऑनलाइन | क्लिक हियर |
चयन प्रक्रिया के संबंध में दिशा निर्देश :-
- संविदा नियुक्ति पूर्णतः अस्थाई है। शासन/समिति के द्वारा नियुक्ति अथवा कार्य व्यवहार के आधार पर किसी भी समय सेवा से पृथक किया जा सकेगा।
- विज्ञापित पदों की संख्या में कमी/वृद्धि किया जाना जिला स्तरीय चयन समिति पर निर्भर है।
- संविदा मानदेय-संविदा सेवा अवधि के दौरान प्रतिमाह एक मुश्तदेय होंगे, अन्य कोई भत्ते देय नहीं होंगे।
- आवेदक की उम्र 01.01.2025 को न्यूनतम 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु शासन के नियमानुसार होगी। उम्र की पुष्टि हेतु 10वीं की अंक सूची प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। शासन के नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
- ऑनलाईन आवेदन के समय निर्धारित लिंक में आवश्यक शैक्षणिक योग्यता को भरना होगा किन्तु दस्तावेज सत्यापन के समय निर्धारित प्रपत्र में शैक्षणिक योग्यता प्रमाण-पत्र एवं अन्य सुसंगत दस्तावेज स्वप्रमाणित कर प्रस्तुत करना होगा।
- दस्तावेजी सत्यापन हेतु आवेदको को अर्हतादायी परीक्षा के प्राप्तांक के मेरिट आधार पर बुलाया जायेगा।
- प्रथम चरण में दस्तावेज सत्यापन हेतु 15 में आवेदको को आमंत्रित किया जायेगा। आमंत्रित आवेदक अपने आवेदन एवं दस्तावेज मूल एवं स्वप्रमाणित छायाप्रति के साथ उपस्थित होंगे। जिसका परीक्षण किया जायेगा, पात्र के अभ्यर्थी की शैक्षणिक योग्यता के कुल प्राप्तांक मेरिट के आधार पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा।
- विज्ञापित पदों का चयन, निम्नानुसार विभिन्न परीक्षा के प्राप्तांको के प्रतिशत के अधिभार के आधार पर किया जायेगा।
- जीवित रोजगार पंजीयन होना अनिवार्य है।
- किसी भी विवाद की स्थिति में समिति का निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।
- संविदा भर्ती नियम 2012 में निडीत प्रावधानों के सगः बिन्दु भर्ती प्रकिया में लागू होंगे।
- आवेदक को प्रत्येक विद्यालय के लिए वांछित पद हेतु पृथक-पृथक आवेदन करना होगा।
- एक से अधिक विद्यालयों में आवेदन उपरांत, एक से अधिक विद्यालयों में चयन होने की संभावना पर दस्तावेजी सत्यापन के समय पदांकन हेतु विद्यालय/पद की प्राथमिकता क्रम का सहमति पत्र देना होगा।
- भविष्य में शासन के द्वारा उक्त पदों पर भर्ती किये जाने पर सविदा नियुक्ति स्वमेव निरस्त मानी जावेगी।
- किसी भी अभ्यर्थी की नियुक्ति संविदा पर होने पर वह नियमितिकरण के लिए किसी भी प्रकार का दावा नहीं करेगा।
- अभ्यर्थियों की मेरिट / प्रतिक्षा सूची संविदा भर्ती विज्ञापन दिनांक से एक वर्ष हेतु मान्य होगी।
- चयनित आवेदक सुनिश्चित कर ले की आवेदन की अंतिम तिथि के पूर्व समस्त न्यूनतम योग्यता संबंधी प्रमाण पत्र जारी किया जा चुका है। चयन प्रक्रिया