Dantewada Mahila Evam Bal Vikas Vacancy 2025: WCD Dantewada Van Stop Center Recruitment Check important dates, salary, age limit, last date to apply
सरकारी नौकरी 2025: महिला एवं बाल विकास विभाग ने विभिन्न पदों पर निकाली भर्ती, 25 मार्च 2025 तक ऑफलाइन के माध्यम से आवेदन पत्र अप्लाय कर सकते हैं।
Mahila Evam Bal Vikas Vacancy 2025 : भारत शासन, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पूर्व में संचालित सखी वन स्टॉप सेंटर दन्तेवाड़ा में दैनिक कार्यों के संचालन हेतु पैरा लीगल कार्मिक/वकील 01 पद, पैरा मेडिकल कार्मिक 01 पद, कार्यालय सहायक 01 पद, सुरक्षा गार्ड / नाईट गार्ड 03 पद सेवा प्रदाता का चयन किया जाना है। इस हेतु पात्र आवेदकों से (व्यक्तिगत सेवाप्रदाता) पद हेतु दिनांक 11-3-2025 से दिनांक 25-3-025 तक समय प्रातः 10:00 बजे से 5:30 बजे तक पता-संयुक्त जिला कार्यालय भवन, कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला दन्तेवाड़ा पिन कोड 494449 में आवेदन पत्र पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट/कोरियर के माध्यम से ही आंमत्रित किये जाते है।
रिक्त पदों की अधिक जानकरी के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़े व अवलोकन करे | जैसे आयु सीमा, वेतन/वेतनमान, रिक्ति और अन्य विवरण नीचे दिए गए हैं।
Mahila Evam Bal Vikas Dantewada Recruitment 2025 Notification IN Hindi
Dantewada WCD Vacancy 2025 Notification Details
संस्था का नाम | कार्यालय, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग (सखी वन स्टॉप सेंटर) जिला-दन्तेवाड़ा (छ.ग.) |
पद का नाम | पैरा लीगल कार्मिक/वकील, पैरा मेडिकल कार्मिक, कार्यालय सहायक, सुरक्षा गार्ड / नाईट गार्ड |
पदों की संख्या | 06 |
कैटेगरी | नौकरी |
आवेदन मोड | ऑफलाइन |
नौकरी स्थान | दन्तेवाड़ा में |
अंतिम तिथि | 25 मार्च 2025 |
ऑफिशियल वेबसाइट | https://dantewada.nic.in |
रिक्त पदों का विस्तृत विवरण
पद का नाम | पदों की संख्या |
पैरा लीगल कार्मिक/वकील | 01 |
पैरा मेडिकल कार्मिक | 01 |
कार्यालय सहायक | 01 |
सुरक्षा गार्ड / नाईट गार्ड | 03 |
कुल | 06 पद |
शैक्षणिक योग्यता क्या है
1. पैरा लीगल कार्मिक/वकील पद हेतु
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दवारा उपामध्ध कराए गए बाजूनी सलाहकारी की अनुपस्थिति में, कालूनी परामर्श संजा किसी भी ऐसे व्यक्ति की आउटसोर्स की जा सकती है जिसके पास कानून की डिग्री हो/ कानूनी प्रशिक्षण या कानूनों का जाल ही और जिला स्तर पर किसी सरकारी मा गैर-सरकारी महिला संबंधित परियोजना कार्यक्रम में काम करने का कम से कम 3 साल का अनुभव हो या किसी भी अदालत में मुकदमेबाजी का कम से कम 2 ज्ञान का अनुभव रखने वाले किसी भी शकील को।
2. पैरा मेडिकल कार्मिक पद हेतु
जिला स्वास्थ्था प्राधिकरणों दवारा उपलब्ध बनाए गए निथमित पैश मेडिकल कार्मिक की अनुपस्थिति में चिकित्सा सहायता सेवा को किसी भी महिला को आउटसोर्स किया जा सकता है, जिसके पान स्वास्थ्य क्षेत्र में पृष्ठभूमि के साथ पैरामेडिक्स मै पेशेवर डियी। डिप्सीमा हो और जिला स्तर पर सरकारी या गैर-सरकारी स्वास्थ्य परियोजना कार्यक्रम के अंतर्गत काम करने का कम से कम 3 वर्ष का अनुभव हो
3. कार्यालय सहायक पद हेतु
ये सेवाएं किसी भी ऐसे व्यक्ति को आउटसोर्स की जा सकती हैं. जी स्नातक हो और कंप्यूटर/आईटी आदि में डिप्लोमा प्राप्त ही तथा उसे राज्य या जिला स्तर पर या गैर-सरकारी/आईटी आधारित संगठनो के साथ डाटा प्रबंधन, प्रक्रिया दस्तावेजीकरण और वेब आधारित रिपोर्टिंग प्रारूपों, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कम से कम 3 वर्ष का अनुभव हो।
4. सुरक्षा गार्ड / नाईट गार्ड पद हेतु
ये सेवाएं किसी भी ऐसे व्यक्ति को आउटसोर्स की जा सकती हैं, जिसने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 8वीं पास करेंगे। की डी तथा जिला राज्य स्तर पर किसी सरकारी या प्रतिष्ठित संगठन में सुरक्षा कमी के रूप में काम करने का कम से कम 2 वर्ष का अनुभव हो। उसे अधिमानतः सेवानिवृत सैन्य/अर्ध-सैन्य कर्मी होना चाहिए
आयु सीमा
उपरोक्त सभी पदों हेतु अभ्यर्थी की आयु चयन किये जाने वाले वर्ष के 01 जनवरी को 21 वर्ष से कम तथा 35 वर्ष से अधिक न हो। राज्य शासन द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशों के अनुरूप सभी छूटों को मिलाकर उनके लिए अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष से अधिक नहीं होगी।
आवेदन शुल्क
- कोई आवेदन शुल्क नहीं लगेगा
सैलरी कितना है
पद का नाम | सैलरी |
पैरा लीगल कार्मिक/वकील | 18420/- |
पैरा मेडिकल कार्मिक | 18420/- |
कार्यालय सहायक | 18420/- |
सुरक्षा गार्ड / नाईट गार्ड | 11360/- |
आवेदन की अंतिम तिथि
उम्मीदवारों से दिनांक 25 मार्च 2025 तक ऑफलाइन आवेदन आमंत्रित किया जा रहा हैं
आवेदन की प्रारंभिक तिथि | 11 मार्च 2025 |
ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन की अंतिम तिथि | 25 मार्च 2025 |
चयन प्रक्रिया क्या है
- सखी वन स्टॉप सेन्टर के सेवा प्रदाताओं के चयन हेतु पुर्व में जारी दिशा निर्देशों में वॉक-इन-इन्टरव्यू के माध्यम से चयन के निर्देश थे। मिशन शक्ति अंतर्गत जिला महिला सशक्तिकरण केन्द्र (DHEWजिला स्तरीय हब) के लिए विस्तृत चयन प्रक्रिया के निर्देश दिए गए है, जिसका अनुश्रवण करते हुए निम्नानुसार कार्यवाही जिला स्तरीय संचालन समिति के द्वारा किया जावेगा।
- समिति द्वारा पारदर्शी प्रक्रिया से नियुक्ति हेतु/भर्ती मापदंड (मैरिट) एवं प्रक्रिया का निर्धारण करते हुए समाचार पत्रों के माध्यम से विज्ञापन आमंत्रित किया जाएगा। निर्धारित मापदंडों के आधार पर प्राप्त आवेदनों की अंकीय प्रणाली के आधार पर मैरिट तैयार किया जायेगा। आवेदनों के मूल्याकन हेतु अंकीय प्रणाली में निम्नानुसार अंक रखे जायेंगे-
ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?
- उक्त पदों हेतु आवेदन दिनांक 11.03.2025 से दिनांक 25.03.2025 तक समय प्रातः 10:00 बजे से 5:30 बजे तक कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग, संयुक्त जिला कार्यालय भवन, जिला दन्तेवाड़ा (छ.ग.) में आवेदन पत्र पंजीकृत डाक स्पीड पोस्ट/कोरियर के माध्यम से ही आंमत्रित किये जाते है
- विज्ञापन की विस्तृत जानकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग जिला दन्तेवाड़ा के सूचना पटल व जिले की वेबसाईट www.dantewada.gov.in पर देखी जा सकती है।
इच्छुक उम्मीदवारों को https://dantewada.nic.in/ वेबसाइट को जरुर चेक करें। ऑनलाइन माध्यम से आवेदन भरने के लिए विस्तृत निर्देश उपर्युक्त वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। आवेदन जमा करने का कोई अन्य तरीका/तरीका स्वीकार नहीं किया जाएगा।
पदों की अधिक जानकारी के लिए Official Notification PDF Link अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन देख सकते है
विषय | सुचना |
विभागीय विज्ञापन | क्लिक हियर |
विभागीय वेबसाइट | https://dantewada.nic.in |
व्हाट्सएप ग्रुप | ज्वाइन |
टेलीग्राम | ज्वाइन |
नौकरी से सम्बंधित जानकारी के लिए कमेंट करें।
नियुक्ति की अवधि : इन समस्त पदों पर प्रथम बार में एकमुश्त सेवा शुल्क पर अधिकतम 02 वर्ष की अवधि हेतु योग्य अभ्यर्थियों का चयन/नियुक्त किया जाएगा तथा तपश्चात् कार्य योग्यता, कार्य क्षमता एवं व्यवहार तथा विभाग की आवश्यकता के आधार पर तथा नियंत्रणकर्ता अधिकारी की अनुशंसा के आधार पर उपयुक्तता का आंकलन कर सेवा अवधि प्रत्येक बार 01 वर्ष के लिए जिला कलेक्टर द्वारा बढ़ाने का निर्णय लिया जा सकेगा अन्यथा सेवा अवधि की समाप्ति पर अवधि न बढ़ाए जाने पर नियुक्ति स्वमेव समाप्त मानी जाएगी।
चयनित सेवा प्रदाता की नियुक्ति पूर्णतः अस्थायी होगी एवं बिना कारण बतायें भी समाप्त की जा सकती है। कार्य अवधि के दौरान दोनों पक्षों में से किसी एक पक्ष द्वारा एक माह पूर्व सूचना या उसके एवज में एक माह का वेतन देकर नियुक्ति समाप्त की जा सकती है।
इन पदों की अवधि भारत शासन द्वारा योजना संचालन की अवधि तक ही सीमित होगी एवं तदोपरांत पद समाप्त कर दिये जायेंगे। पद समाप्ति के उपरांत इन पदों पर कार्यरत सेवा प्रदाताओं की विभाग की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।