Kendriya Vidyalaya Dhamtari Vacancy 2025 पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय धमतरी में सत्र 2025-26 के लिए अंशकालीन संविदा शिक्षकों का पैनल बनाने के लिए चल-साक्षात्कार (Walk in Interview) का आयोजन दिनांक 27.02.2025 (गुरुवार) एवं 28.02.2025 (शुक्रवार) को निम्नानुसार सुबह 8:30 बजे से विद्यालय परिसर में किया जाना है। पंजीयन समयः सुबह 08:30 से 10:00 बजे तक ।
पद एवं विषय – स्नातकोत्तर शशक्षक (पीजीटी)- अंग्रेजी, हहंदी, गणित, भौनतक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीिविज्ञान एिं कंप्यूटर साइंस. प्रशशक्षक्षत स्नातक शशक्षक (टीजीटी)- अंग्रेजी, हिंदी, गणित, विज्ञान, समाजिक विज्ञान संस्कृत, कम्पूटर शिक्षक (Computer Instructor)
दिनाक एव दिन – 27.02.2025(गुरुवार) , 28.02.2025(शुक्रवार)
Post | Post Graduate level |
PGT (English) | English |
PGT (Hindi) | Hindi or Sanskrit with Hindi as one of the subjects at Graduate level |
PGT (Physics) | Physics/ Electronics/ Applied Physics/ Nuclear Physics |
PGT (Chemistry) | Chemistry/Bio Chemistry |
PGT (Maths) | Mathematics/Applied Mathematics |
PGT (Biology) | Botany/ Zoology/ Life Sciences/ Bio Sciences/ Genetics/ Micro Biology/ Bio-Technology/ Molecular Biology/ Plant Physiology provided they have studied Botany and Zoology at Graduation level |
निर्देश
- इच्छुक एवं योग्य आवेदक आवेदन पत्र के प्रारूप को विद्यालय के वेबसाइट https://dhamtari.kvs.ac.in/ से डाउनलोड करें एवं भरे हुए प्रारूप के साथ साक्षात्कार हेतु निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित हों ।
- 2. पंजीयन समयः सुबह 08:30 से 10:00 बजे तक है।
- 3. अलग-अलग पद हेतु अलग-अलग आवेदन करना होगा ।
- 5. जिस विषय में अधिक अभ्यर्थी होंगे उनकी स्क्रीनिग के लिए लिखित परीक्षा / प्रेक्टिकल टेस्ट/डेमो क्लास का आयोजन किया जा सकता है।
- 6. साक्षात्कार के समय शैक्षणिक योग्यताओं के मूल प्रमाण-पत्रों के साथ एक सेट छायाप्रति एवं फोटो व फोटो पहचान पत्र की मूल व छायाप्रति अवश्य लाएं ।
- 7. साक्षात्कार हेतु कोई यात्रा एवं दैनिक भत्ता देय नहीं होगा ।
- 8. विभिन्न पदों हेतु अहर्ताओं एवं शैक्षिक योग्यताओं संबंधी सूचनाओं हेतु के.वि. सं. मुख्यालय की वेबसाइट का अवलोकन करें ।
- 9. कंप्यूटर जानकार व अनुभव युक्त अभ्यथियों को प्राथमिकता दी जाएगी ।
- 10. उपरोक्त पदों हेतु अभ्यथियों की आयु सीमा 18 से 65 वर्ष होगी ।
- 11. चयनित अभ्यर्थी को अपना पुलिस सत्यापन जमा करना होगा ।
- 12. पैनल बनाने के बाद अभ्यर्थियों को रिक्तियों के अनुसार मैरिट के अनुसार बुलाया जाएगा । यह पैनल सत्र 2025-2026 तक के लिए वैध होगा ।
- 13. नियुक्ति एवं सेवा अवधि विद्यालय की आवश्यकतानुसार होगी ।
- 14. साक्षात्कार को अंतिम चयन न समझा जाए ।
- 15. अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि संबंधित जानकारी एवं सूचनाओं हेतु विद्यालय वेबसाइट https://dhamtari.kvs.ac.in का निरंतर अवलोकन करते रहें।
भर्ती से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकरी यहाँ से देखे
विभागीय विज्ञापन | click here |
फॉर्म | फॉर्म देखे |