Kendriya Vidyalaya Dhamtari Vacancy 2025: पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय धमतरी में विभिन्न पदों पर भर्ती

Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

Kendriya Vidyalaya Dhamtari Vacancy 2025 पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय धमतरी में सत्र 2025-26 के लिए अंशकालीन संविदा शिक्षकों का पैनल बनाने के लिए चल-साक्षात्कार (Walk in Interview) का आयोजन दिनांक 27.02.2025 (गुरुवार) एवं 28.02.2025 (शुक्रवार) को निम्नानुसार सुबह 8:30 बजे से विद्यालय परिसर में किया जाना है। पंजीयन समयः सुबह 08:30 से 10:00 बजे तक ।

पद एवं विषय – स्नातकोत्तर शशक्षक (पीजीटी)- अंग्रेजी, हहंदी, गणित, भौनतक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीिविज्ञान एिं कंप्यूटर साइंस. प्रशशक्षक्षत स्नातक शशक्षक (टीजीटी)- अंग्रेजी, हिंदी, गणित, विज्ञान, समाजिक विज्ञान संस्कृत, कम्पूटर शिक्षक (Computer Instructor)

दिनाक एव दिन – 27.02.2025(गुरुवार) , 28.02.2025(शुक्रवार)

PostPost Graduate level
PGT (English)English
PGT (Hindi)Hindi or Sanskrit with Hindi
as one of the subjects at Graduate level
PGT (Physics)Physics/ Electronics/ Applied Physics/
Nuclear Physics
PGT (Chemistry)Chemistry/Bio Chemistry
PGT (Maths)Mathematics/Applied Mathematics
PGT (Biology)Botany/ Zoology/ Life Sciences/ Bio Sciences/
Genetics/ Micro Biology/ Bio-Technology/
Molecular Biology/ Plant Physiology provided
they have studied Botany and Zoology at
Graduation level

निर्देश

  • इच्छुक एवं योग्य आवेदक आवेदन पत्र के प्रारूप को विद्यालय के वेबसाइट https://dhamtari.kvs.ac.in/ से डाउनलोड करें एवं भरे हुए प्रारूप के साथ साक्षात्कार हेतु निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित हों ।
  • 2. पंजीयन समयः सुबह 08:30 से 10:00 बजे तक है।
  • 3. अलग-अलग पद हेतु अलग-अलग आवेदन करना होगा ।
  • 5. जिस विषय में अधिक अभ्यर्थी होंगे उनकी स्क्रीनिग के लिए लिखित परीक्षा / प्रेक्टिकल टेस्ट/डेमो क्लास का आयोजन किया जा सकता है।
  • 6. साक्षात्कार के समय शैक्षणिक योग्यताओं के मूल प्रमाण-पत्रों के साथ एक सेट छायाप्रति एवं फोटो व फोटो पहचान पत्र की मूल व छायाप्रति अवश्य लाएं ।
  • 7. साक्षात्कार हेतु कोई यात्रा एवं दैनिक भत्ता देय नहीं होगा ।
  • 8. विभिन्न पदों हेतु अहर्ताओं एवं शैक्षिक योग्यताओं संबंधी सूचनाओं हेतु के.वि. सं. मुख्यालय की वेबसाइट का अवलोकन करें ।
  • 9. कंप्यूटर जानकार व अनुभव युक्त अभ्यथियों को प्राथमिकता दी जाएगी ।
  • 10. उपरोक्त पदों हेतु अभ्यथियों की आयु सीमा 18 से 65 वर्ष होगी ।
  • 11. चयनित अभ्यर्थी को अपना पुलिस सत्यापन जमा करना होगा ।
  • 12. पैनल बनाने के बाद अभ्यर्थियों को रिक्तियों के अनुसार मैरिट के अनुसार बुलाया जाएगा । यह पैनल सत्र 2025-2026 तक के लिए वैध होगा ।
  • 13. नियुक्ति एवं सेवा अवधि वि‌द्यालय की आवश्यकतानुसार होगी ।
  • 14. साक्षात्कार को अंतिम चयन न समझा जाए ।
  • 15. अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि संबंधित जानकारी एवं सूचनाओं हेतु वि‌द्यालय वेबसाइट https://dhamtari.kvs.ac.in का निरंतर अवलोकन करते रहें।

भर्ती से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकरी यहाँ से देखे

विभागीय विज्ञापनclick here
फॉर्मफॉर्म देखे

Leave a Comment