Rajnandgaon District Court Bharti 2025 हेलो दोस्तों यदि आप नौकरी की तलाश कर रहे है और जादा पढ़े लिखे नहीं है सरकारी नौकरी की तलाश में है तो आपको बता दे की जिला न्यायालय , राजनांदगांव में क्लर्क भृत्य के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी हुआ है | नौकरी पाना चाहते है तो जितना जल्दी हो सके ऑफलाइन आवेदन करे |
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, बिलासपुर के दिशा-निर्देश के परिपालन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजनांदगांव, जिला राजनांदगांव (छ०ग०) के अंतर्गत कार्यालय, लीगल एड डिफेंस कौसिंल सिस्टम हेतु रिसेप्शनिस्ट-सह-डाटा एण्ट्री ऑपरेटर (टाईपिस्ट) एवं कार्यालय भृत्य (मुंशी/अटेन्डेंट) कर्मचारियों के निम्न रिक्त पदों पर संविदात्मक भर्ती हेतु अर्हता प्राप्त भारतीय नागरिकों और भारत सरकार द्वारा मान्य अन्य श्रेणी के अभ्यर्थियों से निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं:-
पदों की संख्या – डाटा एंट्री ऑपरेटर,भृत्य के के 4 पद है
(1) ) रिसेप्शनिस्ट-सह-डेटा एंट्री ऑपरेटर (टायपिस्ट)
- अ- वेतन क्लास-बी संविदा एकमुश्त 14,000/- रूपये मासिक
- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्था से स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण । (Educational Qualification: Graduation).
- उत्कृष्ट मौखिक और लिखित संचार कौशल की दक्षता होना चाहिये। (Excellent verbal and written communication skills).
- शब्द एवं डेटा प्रसंस्करण क्षमताएं होनी चाहिये। (Word and data processing abilities).
- दूरसंचार प्रणालियों (टेलीफोन, फैक्स, मशीनें, स्वीचबोर्ड आदि) पर काम करने की क्षमता होनी चाहिये। (The ability to work tele-communication systems (telephones, fax, machines, switch boards etc.).
- कम्प्यूटर में अच्छी टायपिंग स्पीड की दक्षता होनी आवश्यक है। (Proficiency with good typing speed). किसी विश्वविद्यालय या राज्य सरकार या केन्द्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी संस्था से डिप्लोमा इन कम्प्यूटर एप्लीकेशन (DCA) प्रमाण पत्र के साथ एम.एस. वर्ड तथा इंटरनेट न्यूनतम ज्ञान।
(2) कार्यालय भृत्य (मुंशी/अटेन्डेंट) पद के लिये
- अ- वेतन क्लास-बी संविदा एकमुश्त 10,000/- रूपये मासिक (इसके अतिरिक्त अन्य कोई भत्ता देय नहीं होगा)।
- किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा पांचवी परीक्षा उत्तीर्ण हो। (Educational Qualification: Pass 5th Standard). से अधिक योग्यातधारी अभ्यार्थियों के आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जायेगा।
- 2.- Mentally and Physically fit. 3- Dutiful and Obedient.
टीप:- ड्राईवर, कुक, माली, इलेक्ट्रिशियन, बढ़ई एवं प्लबर के कार्य के अनुभव प्राप्त उन उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जायेगी, जिन्होनें अनुभव के संबंध में अधिकृत प्राधिकारी / संस्था का प्रमाण-पत्र आवेदन पत्र के साथ संलग्न किया हो। प्रमाण-पत्र फर्जी पाये जाने पर ऐसे अभ्यर्थी की सेवा तत्काल बिना किसी सूचना के समाप्त कर दी जावेगी एवं उसके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही भी की जा सकेगी।
आयु एवं पात्रता
(रिसेप्शनिस्ट-सह-डेटा एंट्री ऑपरेटर (टाईपिस्ट) एवं कार्यालय भृत्य (मुंशी/अटेन्डेंट)

Balodabazar Court Vacancy 2025 Notification: बलौदाबाजार कोर्ट भर्ती 2025
- रोजगार कार्यालय में पंजीयन जीवित हो (कार्यरत शासकीय सेवकों को छूट होगी)।
- (अ)-कोई भी उम्मीद्वार, जिसने विवाह के लिए निर्धारित न्यूनतम आयु से पूर्व विवाह कर लिया हो, नियुक्ति के पात्र नहीं होगा।
- (ब)- कोई पुरूष उम्मीदवार जिसकी एक से अधिक पत्नी जीवित है और कोई भी महिला उम्मीदवार जिसने ऐसे व्यक्ति से विवाह किया हो, जिसकी पहले से ही एक पत्नी जीवित हो, किसी सेवा या पद पर नियुक्ति के लिये पात्र नहीं होगा, परंतु यदि शासन को इस बात का समाधान हो जाये कि ऐसा करने के विशेष कारण हैं, तो वह ऐसे अभ्यर्थी को इस नियम के प्रवर्तन से छूट दे सकेगा।
- (2) उम्मीदवार दिनांक 01.01.2025 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर ली हो, परन्तु 35 वर्ष से अधिक न हो। छत्तीसगढ़ के स्थानीय निवासियों को अधिकतम आयु सीमा 35 अवधि कैलेण्डर वर्ष 2025 की समाप्ति तक के लिये प्रदान की गई है। वर्ष में 05 वर्ष की छूट की
- (3) किसी भी परिस्थिति में अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष से अधिक नहीं होगी।
- (4) अभ्यर्थी को किसी शासकीय या वैधानिक संस्था अथवा स्थानीय प्राधिकारी द्वारा सेवा से पृथक अथवा पदच्युत न किया गया हो।
उच्चतर आयु सीमा में छूट
निम्नलिखित श्रेणी के उम्मीद्वारों को अधिकतम आयु सीमा में निम्नानुसार छूट रहेगी
- (1)- यदि अभ्यर्थी छ०ग० शासन द्वारा घोषित अनुसूचित जाति या जनजाति का है, तो आयु सीमा में अधिकतम 05 वर्ष की छूट दी जायेगी।
- (2)- यदि अभ्यर्थी छ०ग० शासन द्वारा घोषित अन्य पिछड़ा वर्ग का है तो सामान्य प्रशासन विभाग के परिपत्र कमांक/एफ-7-25-93/1 अस०प० दिनांक 20/01/1994 के अंतर्गत आयु सीमा में अधिकतम 05 वर्ष की छूट दी जायेगी।
- (3) – छ०ग० शासन स्थायी/अस्थायी / वर्कचार्ज या कन्टिजेंसी पेड कर्मचारियों तथा छ०ग० राज्य के निगमों / मण्डलों आदि के कर्मचारियों के संबंध में उच्चतम आयु सीमा 43 वर्ष तक रहेगी। यही अधिकतम आयु परियोजना क्रियान्वयन समिति के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों के लिए भी स्वीकार्य होगी।
- (4)- ऐसे अभ्यर्थी जो छंटनी किया गया सरकारी सेवक हो, अपनी आयु में उसके द्वारा पहले की गयी संपूर्ण अस्थायी सेवा की अधिक से अधिक 07 वर्ष की कालावधि, भले ही कालावधि एक से अधिक बार की गयी सेवाओं का योग हो, कम करने के अनुज्ञात किया जायेगा, परन्तु उसके परिणाम स्वरूप आयु सीमा 03 वर्ष से अधिक न हो। स्पष्टीकरण:- छंटनी किये गये शासकीय सेवक से तात्पर्य है जो छ०ग० राज्य की अस्थायी सेवा में लगातार कम से कम 06 माह तक रहा हो तथा किसी रोजगार कार्यालय में अपना नाम रजिस्टर्ड कराने या सरकारी सेवा में नियोजन हेतु अन्यथा आवेदन देने की तारीख से अधिक से अधिक 03 वर्ष पूर्व स्थापना में कमी किये जाने के कारण सेवामुक्त किया गया हो।
- (5)- ऐसे अभ्यर्थी जो भूतपूर्व सैनिक हो अपनी आयु में से उसके द्वारा पहले की गई समस्त प्रतिरक्षा सेवा की अवधि कम करने के लिये अनुज्ञात किया जायेगा, किन्तु उसके परिणामस्वरूप में आयु निकले, वह अधिकतम आयु सीमा से 03 वर्ष से अधिक न हो।
- उदाहरणः- यदि कोई अभ्यर्थी अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग का होने के साथ-साथ विक्रम पुरस्कार प्राप्त हो तो उसे अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए अधिकतम आयु सीमा 05 वर्ष की छूट के साथ प्रोत्साहन वाले अधिक लाभकारी विक्रम पुरस्कार के आधार वाली 05 वर्ष की छूट दी जायेगी। (3) उपरोक्त 3 (एक) और (दो) में उल्लेखित उच्चतम आयु सीमा में छूट की पात्रता तत्संबंधी प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने पर ही होगी।
- नोट :- अधिकतम आयु सीमा में छूट के संबंध में सक्षम अधिकारी / नियोक्ता अधिकारी का प्रमाण-पत्र संलग्न करना अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त आयु सीमा छूट एवं निर्योग्यता सामान्य प्रशासन विभाग (छ०ग० शासन) द्वारा समय-समय पर जारी निर्देश अनुसार भी लागू रहेगा।
आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की प्रक्रिया
- (1) आवेदन पत्र विज्ञापन के साथ संलग्न प्रारूप में प्रस्तुत किये जा सकेंगे। पूर्णतः भरे हुए आवेदन पत्र दिनांक 25-02-2025 की संध्या 05:00 बजे तक बंद लिफाफे में जिस पर स्पष्ट रूप से आवेदित पद का नाम मोटे अक्षरों में उल्लेखित हो, को कार्यालय, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजनांदगांव, ए०डी०आर० भवन, जिला न्यायालय परिसर, राजनांदगांव (छ०ग०), में रखे ड्रॉप बॉक्स पर कार्यालयीन कार्य दिवस पर डाले जा सकेंगे। पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट के माध्यम से प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जावेगा। दिनांक 25-02-2025 की संध्या 05:00 बजे के उपरांत प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जावेगा।
- (2) आवेदन-पत्र के साथ शैक्षणिक योग्यता प्रमाण-पत्र, तकनीकी योग्यता प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण-पत्र (सामाजिक प्रास्थिति प्रमाण-पत्र), स्थायी निवास प्रमाण-पत्र, रोजगार कार्यालय का जीवित प्रमाण-पत्र की अभिप्रमाणित अथवा स्वप्रमाणित छायाप्रतियां संलग्न करना अनिवार्य होगा।
- (3) जन्मतिथि की सत्यता हेतु जन्म प्रमाण-पत्र अथवा हाई स्कूल परीक्षा (भृत्य / मुंशी के लिये पांचवी कक्षा की स्वप्रमाणित अंकसूची) उत्तीर्ण करने की अंकसूची की स्वप्रमाणित छायाप्रति संलग्न करें।
- (4) आवेदन-पत्र में स्वहस्ताक्षरित नवीनतम पासपोर्ट साईज रंगीन फोटो, नाम एवं दिनांक सहित चस्पा होना चाहिए तथा पहचान के लिए आधार कार्ड/ वोटर कार्ड/ड्राईविंग लायसेंस की स्वप्रमाणित छायाप्रति संलग्न करें।
- (5) यदि अभ्यर्थी को अलग-अलग पद के लिये आवेदन देना हो तो, अभ्यर्थी को एक से अधिक पदों के लिए पृथक-पृथक आवेदन-पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।
- (6) आवेदन-पत्र के साथ स्वयं का पूर्ण नाम एवं पता लिखे हुए दो लिफाफे प्रत्येक पर 5/- रूपये की डाक टिकिट चस्पा करते हुए आवश्यक रूप से संलग्न करें तथा दो पासपोर्ट साइज का फोटो पृष्ठ भाग पर पूर्ण नाम उल्लेखित करते हुए पृथक से भेजे।
- (7) अभ्यर्थी को चाहिए कि वह विज्ञापन में दिये गये निर्देशों तथा आवेदन पत्र में वांछित सभी जानकारी अत्यंत सावधानीपूर्वक सही एवं पूर्ण भरें। अपूर्ण जानकारी के आधार पर आवेदन पत्र निरस्त किया जा सकेगा।
रिसेप्शनिस्ट-सह-डेटा एंट्री ऑपरेटर (टाईपिस्ट) (संविदा) के पद हेतु कौशल
पद हेतु कौशल परीक्षा 100 अंकों की होगी तथा साक्षात्कार 20 अंकों की होगी, इस प्रकार कुल 120 अंकों की परीक्षा होगी। कौशल परीक्षा उपरांत समस्त अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया जायेगा। कौशल परीक्षा हेतु चयनित उम्मीदवार को 250 शब्द के दिये गये एक हिन्दी गद्यांश को लगभग 10 मिनट की समय-सीमा में शुद्धता से कम्प्यूटर में टंकित करना होगा। टंकण हेतु फॉटसाईज-14, लाईन स्पेसिंग 1.5 तथा मार्जिन (टॉप 9.0 सेमी एवं राईट/लेफ्ट/बॉटम 3.0 से०मी०) निर्धारित किया गया है। कौशल परीक्षा Ubuntu (18.04 या अधिक) आपरेटिंग सिस्टम में Libre Office में लिया जायेगा। यूनिकोड हिन्दी (वेदमाता) फोंट का प्रयोग किया जायेगा। परीक्षार्थियों को नियत 10 मिनट की समय सीमा में उक्तानुसार टंकण करना होगा। कौशल परीक्षा 100 अंक की होगी। टंकण हेतु निर्धारित फोंट व स्पेस सेटिंग, हेडिंग, बोल्ड, पैराग्राफ, सेटिंग तथा टाईप की प्रत्येक अशुद्धि के लिये भी आधा अंक काटा जायेगा। 50 से अधिक अशुद्धि/गलतियां होने पर उत्तर पुस्तिका अमान्य माना जायेगा।
भृत्य (संविदा) नियुक्ति हेतु चयन विधि
कौशल परीक्षा 50 अंको की होगी। कक्षा 5वीं में प्राप्त अंकों के आधार पर वरीयता सूची तैयार की जायेगी, वरीयता सूची में आने वाले अभ्यर्थियों को कौशल परीक्षा हेतु आहूत किया जायेगा। साक्षात्कार उपरांत अभ्यर्थी को वरीयता सूची में समान अंक प्राप्त होने की स्थिति में जन्मतिथि के आधार पर वरीयता तय की जावेगी, जिस अभ्यर्थी की जन्मतिथि पहले होगी, उन्हें प्राथमिकता प्रदान की जावेगी। उक्त पद के लिये प्रायोगिक (दक्षता / कौशल) परीक्षा में उपयुक्तता / शारीरिक क्षमता / व्यवहारिकता और व्यक्तित्व एवं कार्य हेतु उनकी अभिरूचि के संबंध में परखा जाएगा।
टीप: यदि किसी अभ्यर्थी को कक्षा 5वीं में ग्रेड सिस्टम से ग्रेड प्रदान किया गया है तो यह अभ्यर्थी की जिम्मेदारी है कि संबंधित स्कूल से कक्षा 5वीं में प्राप्त किये गये प्राप्तांकों एवं उनके प्रतिशत का प्रमाण पत्र प्राप्त कर, स्वप्रमाणित दस्तावेज निर्धारित आवेदन प्रारूप के साथ संलग्न करें। “परीक्षा एक दिवस में समाप्त नहीं होने पर आगामी तिथि को भी ली जावेगी।”

क्या आपको भी महतारी वंदन योजना का पैसा नहीं मिला? तो परेशान न हों, करें ये काम
आवेदन की अंतिम तिथि
आवेदन की प्रारंभिक तिथि | 27 जनवरी 2025 |
आवेदन की अंतिम तिथि | 25 फरवरी 2025 |
Official Notification विज्ञापन देख सकते है |
विषय | सुचना |
विभागीय विज्ञापन | क्लिक हियर |
भृत्य